*गाजियाबाद में रहस्यमई जानवर दिखने से सनसनी*
*गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में जीडीए उपाध्यक्ष के घर पर देखा गया तेंदुआ जैसा जानवर*

*सफाई कर्मचारी पर कर दिया था जानवर ने हमला पुलिस और वन विभाग की टीमें लगी जांच में*

*कवि नगर में भी देखे जाने की सूचना मिल रही।*

गाजियाबाद। 
कवि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राज कुंज इलाके में मंगलवार सुबह 11:15 बजे तेंदुए जैसे जानवर देखने से सनसनी फैल गई। जैसे ही इसके बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इसी बीच राज नगर में रहने वाली जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आवास पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी हरिमोहन पर इस रहस्यमई जानवर ने हमला बोल दिया। इसके बाद आनन-फानन में नगर निगम और वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी आवास में जांच पड़ताल के लिए लगाए गए। लेकिन जानवर के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस की टीमें पास के स्कूल पहुंची और उसको खाली कराया गया । वहीं वन विभाग की जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी का कहना है कि तेंदुए जैसा नजर आ रहा है पर यह जानवर फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली भी हो सकती है। कई टीमें जांच में लगी हुई है जैसा भी स्पष्ट होता है इसकी सूचना दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी गाजियाबाद के वैशाली और वो पूरा जैसे इलाके में तेंदुए देखे गए थे। कई दिनों तक दहशत रही थी। राजनगर में इंग्राहम के पीछे घने जंगल हैं और यह पूरा इलाका कमला नेहरू नगर और रहीस पुर से जुड़ा होने के कारण यहां पर तेंदुए या जंगली बिल्ली आने की संभावना प्रबल हो सकती है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने