उतरौला(बलरामपुर)
गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के संयुक्त प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव ने अपनी जीत सुनिश्चित कराने को ले जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जहां जिला मुख्यालय पर युवा नेता राकेश यादव , राजाराम गौतम , संजय तिवारी एडवोकेट ने सभी विद्यालयों मे जाकर शिक्षकों से सपा प्रत्याशी क़े लिए वोट माँगा वहीं  प्रसपा क़े त्याशी क़े लिए  समर्थक मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का भरपूर प्रयास जिले क़े सभी  स्कूलों मे जाकर कर रहे हैं। गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सपा एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के संयुक्त प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव के उतरौला प्रथम आगमन पर सपाइयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, विधानसभा चुनाव प्रमुख मलिक एजाज अहमद के नेतृत्व में उतरौला के कई कॉलेजों में मतदाताओं से मुलाकात कर अपना वोट देने की अपील की‌।  
इस दौरान स्थानीय एचआर इंटर कॉलेज में मतदाता शिक्षकों की एक जनसभा का आयोजन किया गया। 
मलिक एजाज अहमद व प्रबंधक अंसार अहमद खान ने सपा प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव को शाल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमेशा समाजवादी पार्टी सरकार में हुआ है। सपा सरकार में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का ऐतिहासिक फैसला लेकर लाखों शिक्षकों के भविष्य को बनाने का काम किया हम शिक्षकों की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे। मलिक एजाज अहमद ने कहा कि आज शिक्षकों की हालत बहुत दयनीय हो गयी है। शिक्षकों को जो सम्मान सपा सरकार में मिला है वह किसी और सरकार में नहीं। मौजूदा भाजपा सरकार में शिक्षकों का उत्पीड़न चरम पर है इससे छुटकारा पाने के लिए सपा की मजबूती हर क्षेत्र में आवश्यक है। प्रबंधक अंसार अहमद खान ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान सिर्फ सपा सरकार में हुआ है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हबीबुल हसन उर्फ लकी खान, पूर्व गन्ना चेयरमैन अतीक खान, डिप्टि सिंह, महेश यादव, बहलोल , हाजी शमीम , डा मामून खां , जमाल अख्तर उर्फ जद्दन खान, बब्बू खान, सत्रोहन प्रसाद वर्मा पवन, सईद अहमद खान, प्रधानाचार्य अबुल हाशिम खान, अब्दुल रहमान, शाहनवाज खान, पंकज पांडे, अशोक तिवारी, कैश राम, बीएन सिंह सहित सैकड़ों अध्यापक व तमाम सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
असगर अली 
उतरौला  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने