नवाबगंज (गोंडा)। विकासखंड के मैनपुर ग्राम सभा में स्थित अभिश्री टीचिंग एंड ट्रेनिंग कॉलेज में 2019- 20 व 2021 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना आच्छादित b.ed एवं बीटीसी पाठ्यक्रम को संचालित करने वाले निजी क्षेत्र के विद्यालयों की जांच उप जिलाधिकारी तरबगंज व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोंडा तथा जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया।
विकासखंड के मैन पुर ग्राम सभा में स्थित अभिश्री टीचिंग एंड ट्रेनिंग कॉलेज में उप जिलाधिकारी तरबगंज राजेश कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोंडा पवन कुमार सिंह क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी आलोक श्रीवास्तव व जिला विद्यालय निरीक्षक की अगुवाई में टीम आयी,इस टीम की अगुवाई कर रहे उपजिलाधिकारी तरबगंज ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक के निर्देश पर छात्रवृत्ति योजना के बाबत वर्ष २०१९-२०व २०२०-२१के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की जांच की गयी इस दौरान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाशंकर पांडेय व उनके स्टाफ से इसके बाबत इस टीम ने आवश्यक जानकारी ली,टीम में शामिल क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के तीन जगहों पर जांच की जानी है जिसमें नंदिनी नगर महाविद्यालय व हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय घारीघाट में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कीज्ञतरफ से जांच की जा रही है,जांच की रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।कालेज में जांच के दौरान कालेज के बिल्डिंग व प्रशासनिक कार्य की सराहना की गयी है,क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी ने बताया नंदिनी नगर महाविद्यालय की जांच हो गयी है घारीघाट की जांच के लिए यह टीम निकल गयी।इस मौके पर सहायक अध्यापक आलोक ओझा जितेंद्र दुबेदी अनूप पांडेय अनूप पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आनन्द द्विवेदी
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know