शिवदयागंज(गोंडा )।नवाबगंज अंतर्गत कटरा कुटी से श्री राम कथा कलश शोभायात्रा महंत चिन्मयानंद दास के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सर पर कलश रखकर पदयात्रा करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से अयोध्या पुल होते हुए सरयू तक पहुंचकर पूजन-अर्चन करने के बाद सरयू जल कलश में भर के पुनः उसी मार्ग से होते हुए कुटी धाम पहुंचकर श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ महंत चिन्मयानंद ने बताया कि यह कलश यात्रा विगत 14 वर्षों से श्री राम कथा का आयोजन करती चली आ रही है इसी कड़ी में क्षत्रिय गौरव सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि यह कलश यात्रा विगत कई वर्षों से मनाई जा रही है मानव के कल्याण हेतु यह आयोजन किया जा रहा है इस कलश यात्रा में बब्बू खान विनोद गुप्ता विनोद सिंह प्रिंस श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव और राम भक्तों में महिलाएं युवा बुजुर्ग शामिल रहे मौके पर कटरा कुटी पीठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी चिन्मयानंद दास, पंडित परशुराम शर्मा,अरुण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पांडे, हिंदू युवा वाहिनी तरबगंज केंअध्यक्ष गोपाल सिंह, दिवाकर मौर्य ,हिंदू युवा वाहिनी शिवदयाल गंज के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अंजनी सिंह विनोद सिंह, विनोद गुप्ता, सुनील पांडे ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बस्ती के जिला अध्यक्ष जय सिंह चौहान ,सुधाकर सिंह, अति कुमार ,प्रमोद सिंह चौहान, विजय मिश्रा, भोलानाथ सोनी ,डॉ कुमार ,अंकुर कौशल ,सोनू सिंह आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे कलश यात्रा कटरा कुटी से निकलकर अयोध्या के सरयू तक गई लोगों ने वहां पर शरीर जल भरकर कटरा कुटी पर कलश स्थापित किया।
आनन्द द्विवेदी
गोण्डा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know