अक्षय नवमी के अवसर पर गोंडा के सद्गुरु सदन झालीधाम आश्रम की परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। झालीधाम आश्रम के महंत नरसिंह दास ब्रह्मचारी के अगुवाई में सोमवार को प्रातः परिक्रमा की शुरुआत हुई। आश्रम के संस्थापक स्वामी राम मिलन दास के देहावसान के बाद से उनके शिष्यों व अनुयायियों द्वारा परिक्रमा का आयोजन प्रत्येक अक्षय नवमी पर किया जाता है। इस दौरान स्थानीय नगर सहित आस पास स्थानों से आये हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
स्वामी राम मिलन दास की समाधि की पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा की शुरुआत की गई।झालीधाम से शुरू होकर तीन किलोमीटर की परिधि में चलकर आश्रम में ही परिक्रमा का समापन किया गया।परिक्रमा के दौरान राम,लक्ष्मण, सीता,हनुमान व भोलेनाथ की मनोरम झांकी निकाली गई ।परिक्रमा समाप्ति के बाद प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व ज्ञान प्रकाश शुक्ल तथा डॉ रवींद्र शुक्ल द्वारा अक्षय भंडारे का आयोजन किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय,उपनिरीक्षकअमर सिंह,धर्मराज आरक्षी धर्मेंद्र प्रताप सिंह,शशांक यादव,सोमपाल मौर्य सहित महिला-पुरुष आरक्षी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी,पूर्व प्राचार्य डॉ. ओपी मिश्रा,ज्योतिषाचार्य राकेश तिवारी,आशीष त्रिपाठी,राजेश दूबे,अनिल दुबे, डॉ. रामानन्द तिवारी, अजय मिश्र, रसिक विहारी तिवारी, सोहन लाल भारती,धर्मेंद्र मिश्र, डॉ. दिनेश तिवारी, वेद प्रकाश कसौंधन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा में सम्मलित हुए।
*रिपोर्टः शुभम् गुप्ता संवाद न्यूज़ गोण्डा से*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know