11 राज्य राजमार्गों के चैड़ीकरण के लिये रू0 98 करोड़ 79 लाख 57 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
लखनऊ, दिनांक 02 नवम्बर 2020
उ0प्र0 शासन द्वारा विभिन्न जिलों के 11 राज्य राजमार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के चालू कार्यों हेतु रू0 98 करोड़ 79 लाख 57 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। यह कार्य जनपद कासगंज, जौनपुर, मऊ, बदायुं, देवरिया, आगरा, एटा, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर व शाहजहांपुर में कराये जा रहे हैं।
इसी योजना के तहत जनपद चित्रकुट में शहरी मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु रू0 06 करोड़ 99 लाख, 19 हजार की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन कार्यों की स्वीकृत लागत रू0 137 करोड़ 41 लाख 20 हजार है, जिसके सापेक्ष अबतक रू0 119 करोड़ 92 लाख 46 हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिये गये हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जारी शासनादेश में दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि कार्यों को तीव्र गति से कराकर निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया जाय। निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उमेश चन्द्र तिवारी
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know