लखनऊः 02 नवम्बर, 2020
 

उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास के अंतर्गत कृषकों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु ‘‘कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम‘‘ योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 91.29 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है । योजना हेतु 182.60 लाख रूपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है जिसके सापेक्ष प्रथम किस्त जारी की गई है। इस धनराशि का व्यय जिला योजना के तहत अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के अंतर्गत किया जाएगा ।
दुग्ध विकास विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। योजना के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु स्वीकृत धनराशि के संबंध में जनपद मैनपुरी, आगरा, जालौन (उरई) हमीरपुर, झांसी, बांदा, महोबा, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मेरठ, रामपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ,़ कानपुर, अयोध्या (फैजाबाद) अंबेडकरनगर, गोंडा एवं बहराइच के दुग्धशाला विकास अधिकारी, उप दुग्धशाला विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
     शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से गठित/पुनर्गठित  समितियों पर ही किया जाएगा। इसके साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए स्पेशल कंपोनेंट प्लान के लिए निर्धारित मानकों व दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने