*पोंजी कंपनी ने निवेशकों को लगाई दो करोड़ 90 लाख रुपये की चपत*


अयोध्या : रकम दोगुना करने का झांसा देकर पोंजी कंपनी अनी बुलियन ने निवेशकों के दो करोड़ 90 लाख रुपये हड़प लिये। कंपनी के पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली नगर में दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मुकदमें न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए हैं। शहर के टकसाल निवासी विवेक सरीन का आरोप है कि उन्होंने स्वयं व अपने परिचितों के 90 लाख रुपये कंपनी में निवेश कराये थे। समयावधि पूरी होने पर कंपनी ने रुपये नहीं दिए। रकम मांगने पर धमकी दी गई। इसी प्रकार कौशलपुरी कॉलोनी के रहने वाले गौरव पांडेय ने भी आरोप लगाया है। गौरव का कहना है कि विपक्षियों ने झांसा देकर उनके व उनके रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये कंपनी में लगवाये। गौरव का कहना है कि उन्हें कुछ लोगों से ज्ञात हुआ कि कंपनी अपने निवेशकों का धन वापस नहीं कर रही है। इस बावत कंपनी के सीएमडी अजीत गुप्त आदि से संपर्क किया गया तो उन्होंने रुपये वापस करने में आनाकानी की। भुक्तभोगियों की माने ने अजीत गुप्त ने ठगी के लिए आई विजन इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी का भी इस्तेमाल किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्याय पाने के लिए पीड़ितों ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि कंपनी मनमानी कर रही है। पुलिस से कई बार इस प्रकरण में शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।

सुनील गुप्ता 
अयोध्या 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने