NCR News:जिले में 8 नए थाने बनाने की कवायद तेज हुई l नोएडा सेक्टर- 20 कोतवाली मैं शुक्रवार को अपर पुलिस
आयुक्त (कानून व्यवस्था) लव कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय ) श्रीपर्णा गlगली ने बैठक की ,बैठक में
क्राइम कंट्रोल के साथ 8 नए थाने की भी समीक्षा की गई l नोएडा में 8 नए थाने निर्माण के लिए जो प्रस्तावित
है वह फेस-1,ओखला, सेक्टर- 42, 106, 115, 48 और 63 व दादरी एनटीपीसी थाने का प्रस्ताव शामिल हैl
NCR Hindisamvad
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know