गुजरात में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए उत्तर प्रदेश के विधान सभा अध्यक्ष
    लखनऊ  दिनांक 24.11.2020
 
 
     उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित आज 04ः00 बजे केवड़िया, गुजरात में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन 2020 में भाग लेने के लिए रवाना हुए। भारत के पीठासीन अधिकारियों का 80वाँ सम्मेलन इस बार गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा की छाया में 25 से 26 नवम्बर को मनाया जायेगा। इसमें राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शामिल होंगे। ‘‘सशक्त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका का आदर्श समन्वय’’ इस सम्मेलन का मुख्य विषय रखा गया है।
भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों की सबसे बड़ी शीर्ष संस्था का शताब्दी वर्ष भी है। इसके पहले 79वां सम्मेलन उत्तराखण्ड के देहरादून में संपन्न हुआ था।
दिनांक-25 नवम्बर को मा॰ राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द उद्घाटन करेंगे। दिनांक-26 नवम्बर, संविधान दिवस पर इसका समापन मा॰ प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति एम॰ वेंकैया नायडू आदि महानुभाव सम्मिलित होंगे।
श्री अध्यक्ष असाधारण परिस्थितियों में‘‘विधान मण्डलों की संवैधानिक जिम्मेदारी’’ नामक विषय पर आयोजित सम्मेलन में अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने