अगुस्ता हेलीकाप्टर के इलेक्ट्रानिक फ्लाइट इंस्ट्रयूमेंट सिस्टम को
क्रय करने हेतु 76 लाख रू0 मंजूर
लखनऊ:- 3 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय अगुस्ता हेलीकाप्टर के डिस्पले का रंग फेड हो रहा है इसलिये हेलीकाप्टर के म्समबजतवदपब सिपहीज प्देजतनउमदज ैलेजमउ ;म्थ्प्ैद्धए को क्रय किया जाना जरूरी है। हेलीकाप्टर निर्माता फर्म डध्ेण् स्मवदंतकव डंसंलेपं ैकदण् ठीकण्ए डंसंलेपं से बजटरी कोट के आधार पर भारतीय मुद्रा में रूपये 76,04,317/- (छिहत्तर लाख चार हजार तीन सौ सत्रह रूपये मात्र) के व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस फर्म को अग्रिम भुगतान नागरिक उड्डयन निदेशालय के बचत खाते के माध्यम से किये जाने की भी स्वीकृति दी गयी है।
अग्रिम धनराशि का समायोजन वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अवश्य करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। निदेशक, नागरिक उड्डयन द्वारा स्वीकृत धनराशि के आहरण एवं व्यय से संबंधित वित्तीय नियमों/आदेशों/प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
क्रय करने हेतु 76 लाख रू0 मंजूर
लखनऊ:- 3 नवंबर 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय अगुस्ता हेलीकाप्टर के डिस्पले का रंग फेड हो रहा है इसलिये हेलीकाप्टर के म्समबजतवदपब सिपहीज प्देजतनउमदज ैलेजमउ ;म्थ्प्ैद्धए को क्रय किया जाना जरूरी है। हेलीकाप्टर निर्माता फर्म डध्ेण् स्मवदंतकव डंसंलेपं ैकदण् ठीकण्ए डंसंलेपं से बजटरी कोट के आधार पर भारतीय मुद्रा में रूपये 76,04,317/- (छिहत्तर लाख चार हजार तीन सौ सत्रह रूपये मात्र) के व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस फर्म को अग्रिम भुगतान नागरिक उड्डयन निदेशालय के बचत खाते के माध्यम से किये जाने की भी स्वीकृति दी गयी है।
अग्रिम धनराशि का समायोजन वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक अवश्य करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। निदेशक, नागरिक उड्डयन द्वारा स्वीकृत धनराशि के आहरण एवं व्यय से संबंधित वित्तीय नियमों/आदेशों/प्रक्रियाओं का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know