कई वर्षों बाद पंडित मदन मोहन मालवीय के दर्शन और विचार पर बीएचयू में विधिवत अध्ययन व शोध होगा। यही नहीं उनके कथनों के अनुरूप काशी के धर्म संस्कृति, समाज ,इतिहास, पर्यावरण ,भूगोल और क्षेत्रीयता का समावेश अध्ययन व अनुसंधान जल्द प्रारंभ होगा।

 बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय में बनारस अध्ययन, मालवी अध्ययन और  रक्षा अध्ययन समेत  परास्नातक के 6 नए कोर्स और एक सेंटर फॉर एशियन स्टडीज की शुरुआत होने जा रही है। इनके अलावा परास्नातक के कोर्स में आर्काइवल स्टडीज एंड मैनेजमेंट , डायस्पोरा एंड ग्लोबल स्टडी और विज्ञान का इतिहास व विज्ञान नीति भी शामिल है।



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने