अंबेडकरनगर। जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हुई बीटीसी परीक्षा में 614 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीन पालियों में हुई परीक्षा में पंजीकृत दो हजार 85 के सापेक्ष 1471 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस बीच परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों पर जायजा लेता रहा। इसके साथ ही परीक्षा को निपटाने में लगे जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थापित पांच परीक्षा केंद्रों पर अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। परीक्षा को लेकर बरती जा रही सख्ती कही जाए या फिर अन्य कारण हो, बड़ी संख्या में प्रतिदिन परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को तीन पालियों में हुई परीक्षा 614 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी।
सचलदल की सदस्य डॉ. तारा वर्मा ने बताया कि रविवार को हुई परीक्षा में पंजीकृत दो हजार 85 परीक्षार्थियों के सापेक्ष मात्र 1471 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, 614 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को पहली पाली में हुई परीक्षा में पंजीकृत 653 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 451 ने परीक्षा दी जबकि 202 अनुपस्थित रहे। इसमें बीएन इंटर कॉलेज में पंजीकृत 190 के सापेक्ष 129 ने परीक्षा दी जबकि 61 ने परीक्षा छोड़ी। डॉ. गणेशकृष्ण जेतली इंटर कॉलेज में 116 के सापेक्ष 83 ने परीक्षा दी जबकि 33 अनुपस्थित रहे।
वहीं, आरडीआरके इंटर कॉलेज सिसानी में पंजीकृत 183 के सापेक्ष 134 ने परीक्षा दी जबकि 49 ने परीक्षा से किनारा कसा। जीआईसी कुर्कीबाजार में 134 के सापेक्ष 103 ने परीक्षा दी जबकि 32 ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय इंटर कॉलेज एनटीपीसी में 30 के सापेक्ष दो ने परीक्षा दी जबकि 28 ने परीक्षा से किनारा किया।
उदर, द्वितीय पाली में पंजीकृत 628 के सापेक्ष 424 ने परीक्षा दी जबकि 203 ने परीक्षा छोड़ी। इसमें बीएन इंटर कॉलेज में 191 के सापेक्ष 130 ने परीक्षा दी जबकि 61 अनुपस्थित रहे। डॉ. गणेशकृष्ण जेतली इंटर कॉलेज में 98 के सापेक्ष 67 ने परीक्षा दी जबकि 31 अनुपस्थित रहे। आरडीआरके इंटर कॉलेज सिसानी में 172 के सापेक्ष 12 ने परीक्षा दी जबकि 51 ने परीक्षा छोड़ी। जीआईसी कुर्कीबाजार में 133 के सापेक्ष 102 ने परीक्षा दी जबकि 31 ने परीक्षा छोड़ दी। राजकीय इंटर कॉलेज एनटीपीसी में 34 के सापेक्ष पांच ने परीक्षा दी जबकि 29 ने परीक्षा छोड़ी।
तीसरी पाली में पंजीकृत 904 के सापेक्ष 595 ने परीक्षा दी जबकि 209 ने परीक्षा छोड़ी। इसमें बीएन इंटर कॉलेज में 294 के सापेक्ष 231 ने परीक्षा दी जबकि 64 ने परीक्षा छोड़ी। डॉ. जीके इंटर कॉलेज में 145 के सापेक्ष 112 ने परीक्षा दी जबकि 33 ने परीक्षा छोड़ी। आरडीआरके इंटर कॉलेज सिसानी में 191 के सापेक्ष 138 ने परीक्षा दी जबकि 53 ने परीक्षा छोड़ी।
वहीं, जीआईसी कुर्कीबाजार में 143 के सापेक्ष 112 ने परीक्षा दी जबकि 31 ने परीक्षा छोड़ी। राजकीय इंटर कॉलेज एनटीपीसी में पंजीकृत 30 के सापेक्ष मात्र दो ने परीक्षा दी जबकि 28 ने परीक्षा से किनारा किया। उधर, डीआईओएस विनोद सिंह ने बताया कि परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नकलविहीन परीक्षा के लिए दो सचलदल लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know