नवाबगंज गोंडा। शिवदयाल गंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का शुभारंभ 5 नवंबर के कलश यात्रा से शुरू किया जाएगा ! नौ दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा जोकि कटरा कुटी से चलकर अयोध्या के नए घाट सरयू तट तक जाएगी, वहां से सरयू जल लेकर के कटरा कुटी पर वापस श्रद्धालु लोग आएंगे और महायज्ञ स्थल पर कलश स्थापित की जाएगी! दोपहर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है ! इस दौरान प्रतिदिन पं मिथिला शरण पांडे कथावाचक के द्वारा सायं काल 7:00 से 10:00 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा होगी जो कि 13 नवंबर तक चलेगा ! इस दौरान 6 नवंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का आदर्श जीवन आज की युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विषय पर विचार गोष्ठी, 7 नवंबर को चित्रकला प्रतियोगिता , 8 नवंबर को संत सम्मेलन, 9 नवंबर को नवोदित कवियों द्वारा कवि सम्मेलन, 10 नवंबर को राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी, 11 नवंबर को धर्म रक्षा सम्मेलन ,12 नवंबर को महिला सशक्तिकरण पर विचार गोष्ठी, 13 नवंबर को श्री हनुमान जयंती एवं विशाल भंडारे के साथ नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का समापन किया जाएगा ! समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कटरा कुटी पीठ के पीठाधीश्वर महंत स्वामी चिन्मयानंद दास करेंगे! यह जानकारी कटरा कुटी पीठ के मीडिया प्रभारी अरुण सिंह ने दी।
आनन्द दुबे
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know