(बहराईच) कर्तनिया घाट के वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा गोलहना गांव में तेंदुए ने एक बार फिर दस्तक दे दी।तेंदुए ने दोपहर करीब 3:30 बजे गोलाहना गांव निवासी 5 वर्षीय विजय बहादुर की पुत्री प्रिया मोरिया को दादी सुमित्रा  की गोद से हमला कर उठा ले गया। यह घटना उस समय की है जब गन्ने के खेत में प्रिया के परिवारी जन खेत में काम कर रहे थे तभी 5 वर्षीय प्रिया अपनी दादी की गोद में खेल रही थी।इस दौरान पास के वन टांगिया जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने झपट्टा मारकर  प्रिया को अपने जबड़े में दबोच कर जंगल की ओर खींच ले गया। तेंदुए के हमला करते ही दादी सुमित्रा रोते बिलखते बालिका को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। दादी की चिल्लाहट सुनकर परिवारी जनों और आसपास के लोग दौड़ पड़ी। सभी बालिका की तलाश आसपास की गन्ने वा वन टांगिया के जंगल में करने लगे।काफी देर बीत जाने के बाद लोगों ने सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना के बाद वन क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बालिका की तलाश में जुट गए। देर शाम तक बालिका का कुछ भी पता नहीं लगा। वहीं घटना की सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची जिससे वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। इस मामले में प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया के निशान गड़ा, धर्मापुर, सुजौली समेत कई रेंज के वन कर्मी बालिका की तलाश में जुटे हैं जल्द ही बालिका की तलाश कर ली जाएगी।

बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने