(बहराइच) तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा आगापुर के निवासी समाजसेवी अनिल यादव अधिवक्ता व प्रधान पद प्रतिनिधि है|जो अदभुत प्रतिभा के धनी होने के साथ साथ परोपकार की भावना की जीती जागती एक मिसाल है| हरदिल अजीज अनिल यादव कैसरगंज क्षेत्र में असहाय व मजलूमों की एकमात्र आवाज है| जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए अनिल यादव ने भरी हुंकार गांव गांव व घर घर चल कर माताओं,बहनों,बुजुर्गों व युवा साथियों से मिलकर कुशल क्षेम पूछने के पश्चात आशीर्वाद प्राप्त किया|
कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 59 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा साथियों के साथ मतरेपुर,नत्थू पुरवा, मरौठिया रानीगंज,कंडेला, रेवली , नत्थनपुर,बुढानपुर,पवही,मीरपुर,कोडरीचंदन,दनावाल,अचेहरा आदि ग्रामसभा वासियों से जनसंपर्क स्थापित करके जन समर्थन की मांग की, लोगों ने अनिल यादव को आश्वस्त करते हुए आशीर्वाद दिया और परिवर्तन की बात कही। ग्राम सभा नत्थनपुर पहुंचने पर भावी जिलापंचायत सदस्य अनिल यादव का ग्राम सभा वासियों दिनेश यादव,रिजवान अहमद , उत्तम मिश्रा, रेवती शरण मिश्रा,रमेश शर्मा ,राम अचल वर्मा, दयाल पाठक, भारत राम वर्मा , रंजीत वर्मा , रामू प्रजापति और काफी संख्या में उपस्थिति लोगो द्वारा भव्य स्वागत व समर्थन किया गया| काफिले के साथ में दयाराम यादव अधिवक्ता व प्रधान आगापुर, मुरारी यादव, संत लाल यादव बी डी सी,जगत राम,सिपाही लाल ,डॉक्टर रामतेज यादव, प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद यादव, अरविंद यादव , इंजीनियर मनोज यादव, महादेव प्रसाद यादव , कुलदीप ,राम सिंह यादव ,धर्मेंद्र,बृजेश, पहलवान, सर्वजीत,राम सांवरे, ध्रूप, यादव,निरंकार ,दिलीप ,अखिलेश और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे|
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know