नोएडा : यातायात पुलिस की ओर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सेक्टर-57 स्थित चौराहे को आदर्श चौराहा घोषित किया गया है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस व्यवस्था को लागू किया गया है। बाद में इस मॉडल की तर्ज पर अन्य चौराहों यातायात व्यवस्था में सुधार किए जाएंगे।
नोएडा ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सेक्टर-57 चौराहे को आदर्श चौराहा बनाया गया है। सोमवार को आदर्श चौराहे पर पूर्ण प्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात कर यातायात का सुव्यवस्थित संचालन कराया गया है। इस दौरान वाहनों चालकों को जेब्रा क्रॉसिग से पहले वाहनों को रोकने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक किया गया है। सफलता मिलने पर इस माडल की तर्ज पर जिले के अन्य चौराहों को यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। अधिकारियों को इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाएगी। उधर यातायात माह के तहत ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राकेश यादव ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा स्थित दो स्कूलों में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्हें यातायात ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही यातायात नियम बताए गए। आज यातायात विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know