अंबेडकरनगर। सहालग के दौर में रविवार को जिले में एटीएम सेवा पूरी तरह बेपटरी हो गई। जिला मुख्यालय से लेकर अन्य क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न बैंकों के 55 एटीएम से धननिकासी नहीं हो सकी। कहीं तकनीकी गड़बड़ी, तो कहीं कैश की कमी के चलते एटीएम का समुचित लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका।
ऐसे में धन निकालने के लिए उपभोक्ता एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने को मजबूर हुए। नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि जिस समय एटीएम सेवा की अधिक जरूरत होती है तब यह काम नहीं करते हैं। एटीएम सेवा का संचालन सुचारु रूप से हो सके, इसके लिए जिम्मेदारों को ठोस कदम उठाना चाहिए।
उपभोक्ताओं को धन निकासी के लिए इधर उधर न भटकना पड़े और बैंक में लंबी लाइन न लगानी पड़े इसके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आंध्रा बैंक, ओरियंटल बैंक समेत कई अन्य बैंकों के जिले में 125 एटीएम स्थापित हैं।
इसके बाद भी यह एटीएम लोगों को सुचारु सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो, जब सभी एटीएम सही से कार्य करते हों। मौजूदा समय सहालग का दौर चल रहा है। ऐसे में धननिकासी के लिए एटीएम सेवा उपभोक्ताओं के लिए बड़ा सहारा है। हालांकि सहालग के दौर में उपभोक्ताओं को इनका सुचारु लाभ नहीं मिल पा रहा है। रविवार को अवकाश व सहालग के दौर के बीच एटीएम सेवा पूरी तरह से बेपटरी हो गई।
जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित अलग अलग बैंकों के लगभग 55 एटीएम से धन निकासी नहीं हुई। कहीं तकनीकी खराबी, तो कहीं कैश की कमी के चलते एटीएम का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिला। जिला मुख्यालय पर अकबरपुर अयोध्या मार्ग स्थित एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक के एटीएम ठप रहे।
वहीं बस स्टेशन क्षेत्र स्थित एचडीएफसी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा स्थित एटीएम समेत कई अन्य बैंकों के एटीएम से धननिकासी नहीं हो सकी। नतीजा यह रहा कि पैसों के लिए उपभोक्ता एक से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने को मजबूर रहे। शहजादपुर के संतोष कुमार व मोहम्मद इदरीस ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा समय में सहालग के चलते एटीएम सेवा की अत्यंत जरूरत है।
ऐसे में इसका बेपटरी होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जिम्मेदारों को इसे लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए। उधर एलडीएम आशीष सिंह ने बताया कि एटीएम सुचारु रूप से कार्य करें, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। रविवार को लगभग सभी एटीएम से सुचारु रूप से धन निकासी हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने