*ब्रेकिंग न्यूज़*

 *चित्रकूट/ कर्वी* 

*भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट इकाई का प्रदेश कार्यकारिणी के आवाहन पर  अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर कर्वी चित्रकूट में भारतीय किसान यूनियन का धरना शुरू* ।।

*5 सूत्रीय ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को उप जिलाधिकारी सदर कर्वी चित्रकूट के माध्यम से भेजा गया* ।।

जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने बताया कि आवारा जानवरों से किसानों की खरीफ की अधिकांश फसलें नष्ट हो चुकी हैं अब किसान रवि की फसल के लिए चिंतित है लागत लगाने के बावजूद भी फसल को बचाना मुश्किल है अस्थाई या स्थाई पशु बाड़े गांव गांव बनाए गए पर गोवंश बड़ों की जगह किसानों के खेतों में और सड़क में घूम रहे हैं खेतों में किसानों की फसलें नष्ट कर रहे हैं सड़कों में दुर्घटनाओं का आमंत्रण दे रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बछरन , अर्जुनपुर , रमपुरिया , गनीवा आदि गांवों में लगभग 300 गोवंशों का आतंक छाया हुआ है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ।।
जिला महामंत्री अरुण कुमार पांडेय ने कहाकि
बिजली की व्यवस्था से किसान परेशान है लो वोल्टेज की समस्या के चलते ना तो सरकारी नलकूप चल रहे हैं ना ही किसानों के निजी नलकूप चल रहे हैं रबी फसल की पलेवा का समय चल रहा है किसानों के खेत सूख रहे हैं बिजली बिजली बराबर मिल नहीं पा रही है दिन में भरपूर कटौती की जाती है भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि किसानों को दिन में पूर्ण क्षमता के साथ बिजली की सप्लाई की जाए जिससे किसानों के नलकूप बराबर चल सके किसानों के बिल माफ किए जाएं और बिलों का अविलंब सुधार किया जाए इस पर भारतीय किसान यूनियन की मांग है कि बिजली नहीं तो बिल नहीं
ब्लाकध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि
किसानों के उत्पादन मैं केवल धान व गेहूं की खरीद समर्थन मूल्य पर ही की जाती है जबकि सरसों चना मसूर ज्वार बाजरा उड़द मूंग आदि फसलों का समर्थन मूल्य सरकार द्वारा घोषित किया है पर जिले में एक भी दुकान इन फसलों को खरीदने के लिए खोली नहीं गई है
गन्ना उत्पादक क्षेत्रों में गन्ना का बकाया भुगतान अभिलंब कराया जाए सरकार द्वारा किसानों को ब्याज सहित गन्ने का भुगतान अभिलंब किया जाए ।।
तहसील अध्यक्ष नीलकंठ द्विवेदी ने बताया कि
फसलों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन मांग करता है की किसानों की सब्जी फल व दूध भी का समर्थन मूल्य पर आधारित खरीद सुनिश्चित किया जाए ।।
 जिला उपाध्यक्ष उदयनारायण सिंह ने बताया कि सरकारी धान खरीद केंद्र समय पर संचालित नहीं हो पा रहे हैं जो केंद्र संचालित हो गए हैं वहां पर किसानों को नमी व प्रजाति के नाम पर वापस किया जा रहा है सभी प्रकार के दानों को नहीं खरीदा जा रहा है सभी पीसीएफ केंद्रों को अभिलंब संचालित किया जाए तहसील मऊ के विपणन केंद्र को भी अभिलंब चालू किया जाए किसानों को पंजीकरण के नाम पर भटका या जा रहा है और उनसे उन्होंने अपने दम पर बेचने के लिए बात किया जा रहा है इस पर भारतीय किसान यूनियन मांग करता है की अभिलंब जिले की सभी समस्याओं को तत्कालीन  निदान कराया जाये ।।
भारतीय किसान यूनियन इन सभी बिंदुओं को लेकर 22 अक्टूबर को विकासखंड पहाड़ी क्रमिक अनशन शुरू किया था जिसमें तीसरे दिन जिला प्रशासन के  अधिकारियों द्वारा आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया था और 1 हफ्ते का समय दिया गया था जिस पर आज तक कोई भी समस्या का निदान नहीं हुआ जिस पर बाध्य होकर दोबारा भारतीय किसान यूनियन चित्रकूट इकाई जिला मुख्यालय के तहसील प्रांगण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक धरातल पर सारी बातों का निदान नहीं हो जाता इस पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता हरबख्श सिंह तहसील अध्यक्ष तीरथ प्रसाद सिंह  , शिवदयाल सिंह बघेल ब्लाकध्यक्ष नरेश तिवारी , विनय कुमार त्रिपाठी , शिव सिंह , रामेश्वर सिंह , सन्तगोपाल भारतीया , विजय सिंह , जसवंत सिंह , छेदीलाल सिंह , कमलेश सिंह , पप्पू सिंह , तह0 मीडिया प्रभारी अजीत सिंह , जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद  रहे ,



रिपोर्ट
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने