यूपी पंचायत चुनाव 2020 : 49 जिलाें में एक दिसंबर से शुरू होगा आंशिक परिसीमन।

यूपी के 49 जिलों में 1 दिसंबर से आंशिक परिसीमन शुरू होगा। इन जिलों में उन्हें शामिल किया गया है जहां नगर पंचायत, पालिका परिषद या नगर निगम का विस्तार हुआ है। एक जनवरी 2016 के बाद से इन जिलों के नगरीय निकायों में अनेक गांव शामिल हो गए हैं।  
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक जिलों में ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) में आंशिक परिवर्तन पूरा हाे जाएगा। हालांकि 27 अक्तूबर के निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों का आंशिक परिसीमन का पूरा कर लिया है। अब अगले चरण में वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 2015 के शासनादेश के अनुसार अक्षरश: त्रिस्तरीय वार्डों का पुनर्गठन (परिसीमन) किया जाएगा। 
बता दें कि 2015 के पंचायत चुनाव में गोंडा, संभल, मुरादाबाद व गौतम बुद्ध नगर में परिसीमन नहीं हुआ था। इन चारों जिलों में 9 नवंबर से परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है। इन जिलों में 7 से 13 दिसंबर के बीच ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर निदेशालय स्तर से अधिसूचना जारी कर दी जाएगी । 

उमेश चन्द्र तिवारी 
उ प्र 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने