42 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट शैलेष कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सीमाओं की सुरक्षा तथा तस्करी को पूर्ण रूप से ख़त्म करने के उद्देश्य से सीमा पर लगातार ड्यूटी कर रहें है | इसी क्रम में वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा चेकिंग & फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान 01 नेपाली युवती को मानव तस्कर से बचाया गया | सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत बचायी गयी नेपाली युवती को NGO शक्ति समूह नेपाल तथा पकड़े गए मानव तस्कर को नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया |
आज दिनांक 21.11.2020 को 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा चेकिंग फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान 01 नेपाली युवक तथा 01 नेपाली युवती को पकड़ लिया गया |पूछ ताछ के दौरान नेपाली युवती ने अपना नाम रमा पुत्री श्रीकृष्ण के.सी. उम्र-16 साल, पता-सुकैया, वार्ड संख्या 07 जिला-डांग नेपाल बताया | तथा युवक ने अपना नाम शेर बहादुर पुत्र स्व. राम प्रकाश कुमाल, उम्र 22 वर्ष, पता- ओवरी वार्ड संख्या 08 राप्ती सुनाटी(गाँव पालिका), शमशेरगंज, जिला-बांके नेपाल बताया | यह सुनिश्चित हो जाने पर कि यह मानव तस्करी का मामला है , रुपैडिहा के सीमा चौकी प्रभारी अनिल कुमार यादव, सहायक कमांडेंट के द्वारा तत्काल शक्ति समूह नेपाल की निर्मला पौडेल को तथा मुख्य आरक्षी मदन साही, नेपाल पुलिस को बुलाया गया |
शक्ति समूह नेपाल तथा नेपाल पुलिस के द्वारा भी पूछ ताछ किया गया तो पता चला कि यह मानव तस्करी का मामला है तथा मानव तस्कर नेपाली युवती को बहला फुसला कर ले जा रहा था | तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकड़े गया मानव तस्कर को नेपाल पुलिस तथा बचायी गयी नेपाली युवती को शक्ति समूह नेपाल को सुपुर्द कर दिया गया |
बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know