NCR News:सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में देश में कोरोना संक्रमण की फिर बढ़ती रफ्तार के बीच इसकी महंगी टेस्टिंग का मामला पहुंचा है। मांग की गई है कि कोरोना टेस्टिंग की कीमत पूरे देश में एक जैसी की जाए। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबड़े जस्टिस एएस बोपन्ना तथा वी रामासुब्रहमण्यम की बेंच ने यह याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार की है। अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। और आरटी-पीसीआर टेस्ट 400 रुपए में करने का इंतजाम कराया जाए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में सोमवार को उन्होंने कहा,भारत में उसकी अपनी तीन वैक्सीन परीक्षण के अगले चरणों में हैं। ये फरवरी-मार्च 2021 तक उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएंगी, ऐसी उम्मीद है।’
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know