रेहराबाजार / बलरामपुर 
स्थानीय बिकास खण्ड के ग्राम सभा कुशमौरा मे हृदयराम बर्मा जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ( टिकैत ) के अगुवाई मे तमाम किसानो ने कई माँगो को लेकर बिरोध प्रदर्शन कर माँग न पूरी होने पर भारी आंदोलन की चेतावनी दी 
जिलाध्यक्ष ने पंचायत मे कहा कि प्रदेश सरकार द्दारा बिगत चार बर्षो से गन्ना मूल्य एक भी रूपया नही बढाया गया। ,जिससे किसानो का लागत मूल्य भी नही मिल रहा है गन्ना मूल्य कम से कम 400 ₹ प्रति कुंतल किया जाये ,किसानो का धान सहकारी समितियो पर नही खरीदा जा रहा है किसान बिचौलियो को 1000 ₹ प्रति कुंटल बेचने को मजबूर है ,गन्ना बकाया मूल्य ब्याज समेत किसानो को दिलाया जाऐ , यदि चीनी मिलो द्दारा 
बकाया गन्ना मूल्य ब्याज समेत ,व सरकार द्दारा 400₹ प्रति कुंटल गन्ना मूल्य घोषित नही किया गया तो मनकापुर  चीनी मिल ,इट ई मैदा चीनी मिल ,तुलसी ,बलरामपुर चीनी मिल आदि के डोगे मे तमाम किसानो को लेकर बैठेगे और महा पंचायत करेगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी 
इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य डिप्टी सिंह ,चौधरी अमरेश सिंह ,जिला सचिव छात्र सभा , बिजय सिंह ,अमरकेश सिंह लवकुश ,रामफेर ,सुरेन्द्र ,झब्बर ,घिराऊ ,रंजीत ,रबीन्द्र शुभम ,आदि तमाम किसान मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने