जनपद गोण्डा/बाराबंकी में घाघरा नदी पर स्थित एल्गिन-चरसरी बांध के मध्य स्परों के निर्माण एवं परक्यूपाईन लगाने हेतु 4 करोड़ 58 लाख 50 हजार
रुपये की धनराशि अवमुक्त
लखनऊ, दिनांक 11 नवम्बर 2020
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जनपद गोण्डा/बाराबंकी में घाघरा नदी पर स्थित एल्गिन ब्रिज-चरसरी बांध पर स्परों का निर्माण एवं इनके बीच में परक्यूपाइन लगाने की परियोजना हेतु 4 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त करते हुए प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इस संबंध में 06 नवम्बर 2020 को आवश्यक शासनादेश करते हुए निर्देश दिए हैं कि अवमुक्त धनराशि को व्यय करते समय कतिपय शर्तों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सरकारी खर्चें में वित्तीय अनुशासन का भी अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। प्रमुख अभियन्ता नाबार्ड की शर्तों तथा योजना की गाइड लाइन्स का पूरी तरह से पालन किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रमुख अभियन्ता, संबंधित मुख्य अभियन्ता को धनराशि आवंटित करेंगे। किसी भी दशा में अधीक्षण अभियन्ता/अधिशासी अभियन्ता को प्रमुख अभियन्ता द्वारा धनराशि आवंटित नहीं की जाएगी। प्रमुख अभियन्ता अवंटित धनराशि की सूचना 10 दिन के अन्दर शासन को उपलब्ध करायेंगे शासनादेश में यह भी कहा गया है कि प्रमुख अभियन्ता द्वारा भविष्य में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि भूमि अध्याप्ति हेतु अनुमोदित लागत से अधिक धनराशि अवमुक्त नहीं की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know