*हैदरगंज: 390 दिनों बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक युवक के शव कंकाल को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*
♦️ *सोमवार को शव की खुदाई हुई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सैकड़ों क्षेत्रवासियों की लगी भीड़*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*बीकापुर अयोध्या*
============= दुर्घटना के 390 दिनों बाद हैदरगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक युवक के शव कंकाल को कब्र से खुदवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
*थरिया कला गांव निवासी मृतक के पिता ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य छुपा दिए जाने का आरोप लगाया था। पहले तो पुलिस टालमटोल करती रही परंतु महीनों बाद न्यायालय के आदेश पर हत्या व साक्ष्य छुपाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज की।*
*जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा की उपस्थिति में सोमवार को शव की खुदाई हुई।जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सैकड़ों क्षेत्रवासियों की भीड़ लग गई।*
🛑 *घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के चौरे-हैदरगंज मार्ग पर रानीपुर गांव की पुलिया के पास 7 अक्टूबर वर्ष 2019 को उस समय घटी जब मृतक हरिकेश पुत्र रामनिरंजन 30 वर्ष सुभाष पुत्र दिलीप निवासी कानूनगो तकिया थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर के साथ सुपर स्प्लेंडर बाइक ए आर 6526 की ड्राइव करते हुए हैदर गंज से अपने गांव थरिया कला देर रात 8:00 बजे आ रहा था। सुभाष गांव में अपने रिश्तेदार सालिकराम के यहां एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सड़क पर बनी पुलिया से टकराती हुई गिरी पड़ी थी बाइक की डिग्गी में रखी शराब की शीशियां दूर तक गिरी थी। हेलमेट दूसरे दिन दूर गढ्ढे में मिला था । और हरिकेश की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। और दूसरे सुभाष बर्मा भी घायल हो गए थे जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। और इलाज के दौरान और ठीक हो गया था। रात में पहुंची हैदरगंज पुलिस घटनास्थल पर सूचना देकर परिजनों को व ग्राम वासियों को बुलाकर शव का शिनाख्त कराके परिजनों को सौंप दिया था परिजनों ने उसका अंतिम दाह संस्कार करते हुए शव कों दफन कर दिया था।इसी के लगभग 2 माह बाद मृतक के पिता निरंजन ने हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।*
*घटना को दुर्घटना मानने वाली हैदरगंज पुलिस के मुकदमा दर्ज न किए जाने पर निरंजन ने न्यायालय की शरण ली और अदालत के आदेश पर हैदर गंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 65 /2020 धारा 302 ,201 आईपीसी के तहत आरोपियों सालिकराम, राजित राम,पुट्टन, सुभाष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।*
*इस संबंध में थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा से मुकदमे के संबंध में पूछने पर बताया कि पहले का मामला है कार्यवाही प्रगति के बारे में उसका पूरा मामला देखना पड़ेगा।*
*पीड़ित पिता निरंजन ने बताया कोरोना कार्यकाल के चलते कार्यवाही नहीं हो पा रही थी और जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को खुदवाने का आदेश 22 जून को मिला।*
*नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा ने बताया की उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर के निर्देश पर मंगलवार को हैदरगंज पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के उपस्थिति में चिकित्सक डॉ अमित वर्मा डॉक्टर अब्दुल कादिर फार्मासिस्ट दिनेश कुमार लोधी सफाई कर्मी मोहनलाल उपस्थित रहे।*
*वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार वर्मा प्रधान अशोक कुमार दुबे सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराके खुदाई की गई और शव के मिले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा कराकर भिजवा दिया गया। इतने दिनों बाद शव की खुदाई कराई जाने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सुनील गुप्ता
अयोध्या
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know