पहली बार एशिया की क्यूएस रैंकिंग 2021 में हिस्सा लेकर आईआईटीबीएचयू 301 - 350 के ब्लॉक में स्थान बनाने में कामयाब रहा। इसमें आईआईटी पटना व पंजाब विवि को स्थान मिला हैं । गत दिनों क्यूएस रीजनल की प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी के रिसर्च आउटपुट के मामले में वेरी हाई श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
यह रिपोर्ट कुल 11 पैरामीटर पर आधारित थी ।आईआईटी ने पेपर प्रति संकाय में 59 और पेपर प्रति उद्धरण में 212रैंक प्राप्त किया जबकि शैक्षणिक व अनुसंधान प्रतिष्ठा में 251-300 के ब्लॉक में स्थान मिला अन्य पैरामीटर जैसे संकाय छात्र अनुपात, इंटरनेशनल फैकल्टी आदि में संस्थान को 301 - 350 के ब्लॉक में स्थान दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know