प्रदेश में खुरपका-मुँहपका एवं ब्रूसेल्लोसिस रोग का टीकाकरण कार्यक्रम
आगामी 30 नवम्बर तक समाप्त किए जाने के निर्देश

लखनऊ, दिनांक 10 नवम्बर 2020
प्रदेश के प्रमुख सचिव, पशुधन, श्री भुवनेश कुमार ने पशुपालन विभाग के सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों तथा अपर निदेशकों को प्रदेश में खुरपका-मुँहपका एवं ब्रूसेल्लोसिस रोग का टीकाकरण कार्यक्रम आगामी 30 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में समाप्त करने तथा टीकाकरण का विवरण आगामी 15 दिसम्बर तक इनाॅफ पोर्टल पर अवश्य अंकित करने के निर्देश दिए हैं। अब तक प्रदेश में 3,41,04,591 पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी का टीका लगाया जा चुका है।
श्री भुवनेश कुमार की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पशुपालन विभाग से संबधित विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों निर्देशित किया है कि छ।क्ब्च् एक राष्ट्रीय महत्ता का कार्यक्रम है, जिसे बिना किसी शिथिलता के पूरी निष्ठा व लगन से सफल बनाया जाये।
 समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण के 28 जनपदों और द्वितीय चरण के 47 जनपदों में टीकाकरण के लिए अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष उपभोग की स्थिति, वैक्सीनेटर/सहायकों के चयन की स्थिति, प्री सीरम सैंपल प्रेषण की स्थिति, टैगिंग/इनाॅफ पोर्टल पर फीडिंग आदि की भी समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव द्वारा निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केंद्रों की स्थिति तथा क्रियाशीलता, वृहद गौसंरक्षण केंद्रों के नवीन प्रस्ताव के संबंध में भूमि चिन्हांकन की स्थिति, जनपदों में छुट्टा/निराश्रित गोवंश व संरक्षित गोवंश आदि अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने एवं समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने