बाराबंकी (Barabanki) के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि रामनगर इलाके के सेमराय गांव में 24 नवंबर की रात एक तिलक समारोह का आयोजन हुआ था. जिसमें 70-80 लोगों ने भोजन किया था. जिन लोगों ने भोजन किया था, उनमें से कुछ लोग 2 दिन बाद बीमार होने लगे और उन्हें उल्टी-दस्त शुरू हो गई.

बाराबंकी: तिलक समारोह में भोजन के बाद 2 दर्जन लोग बीमार, एक बालिका की मौत
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में मांगलिक कार्यक्रम उस वक्त मातम में बदल गया, जब कार्यक्रम में भोजन करने वाले दो दर्जन लोग बीमार हो गए. बताया जा रहा है कि फ़ूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से हुई इस बीमारी से एक 9 वर्षीय बच्ची की दुखद मृत्यु (Death) हो गई. अचानक बीमार लोगों का इलाज करने पहुंची मेडिकल की टीम ने भोजन के शिकार दो दर्जन से अधिक लोगों का उपचार किया.

भोजन करने के बाद शुरू हुई उल्टी-दस्त

बाराबंकी के थाना रामनगर इलाके के सेमराय गांव में हुए एक तिलक समारोह में भोजन करना लोगों को उस समय भारी पड़ गया, जब एक-एक कर लोग बीमार होने लगे. उल्टी-दस्त से परेशान लोगों का इलाज कराने पहुंची मेडिकल टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों का उपचार कर उन्हें खतरे से बाहर निकाला. इलाज के दौरान एक 9 वर्षीय बच्ची की दुखद मृत्यु हो गई. बाकी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मेडिकल टीम ने प्रदान किया.
विज्ञापन

तिलक समारोह के दो दिन बाद तबियत हुई खराब: एसपी


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने