NCR News:दो करोड रुपए की बिल्डर के बेटे के रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजबीर सिंह दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम के लिए गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित भी हो चुका है। वह स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच जैसी यूनिट में भी रह चुका है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता चला जिस सिम से कॉल किया गया वो रोहतक के रहने वाले राममूर्ति नाम के शख्स से छीना गया था। हालांकि, फोन के बजाए केवल रंगदारी के लिए सिम का प्रयोग हुआ था। उसने वसूली के लिए कॉल की थी। इस केस में पुलिस में सावन, प्रमोद उर्फ काला ,मुकेश और इनके साथी सनी को गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस की छानबीन में पता चला प्रमोद उर्फ काले जबरन उगाही की कॉल करने के लिए 3 मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल कर रहा था। इन्हीं नम्बरों से एक पर वो दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राजबीर सिंह के संपर्क में था। हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और 5 लाख के इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ एएसआई राजबीर सिंह इस गैंग का मास्टरमाइंड है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know