नई दिल्ली पीटीआइ। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ठेले, खोमचे वालों के लिये 10,000 रुपये तक के कर्ज वाली विशेष लघु ऋण योजना के तहत 27.33 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) के अंतर्गत कुल 27,33,497 आवेदनों में से 14.34 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है। 

इसमें से 7.88 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं। जो ठेले, खोमचे वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले (वेंडर) कोरोनावायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण अपना कामकाज छोड़कर घरों को लौट गये थे, वे लौटने पर इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिये पात्र हैं। इस योजना के तहत ऋण लेने को सुगम बनाया गया है। 

किसी भी सामान या सेवा केंद्र या नगर पालिका कार्यालय से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किये जा सकते हैं। या फिर बैंक से यह फार्म लिया जा सकता है। आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पीएम स्व निधि योजना आगे बढ़ रही है। इसके तहत 27 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये...14 लाख से अधिक आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है। इसमें से करीब 8 लाख कर्ज अबतक वितरित किये गये हैं।’’

योजना की खास बातें

  • मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल आधारित आवेदन प्रक्रिया
  • इस लोन के लिए किसी तरह के गारंटी की नहीं होगी जरूरत
  • एक साल के लिए 10,000 रुपये तक का शुरुआती कर्ज
  • समय पर या उससे पहले कर्ज के भुगतान पर सात फीसद की ब्याज सब्सिडी
  • पात्र लेनदारों को छमाही आधार पर किया जाएगा सब्सिडी का भुगतान
  • पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में अधिक लोन की एलिजिबलिटी
  • डिजिटल लेनदेन की रसीद या भुगतान पर मासिक कैशबैक की सुविधा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने