NCR News:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को एनसीआर व इसके साथ लगते जिलों में कोविड -19 के मामलों में हुई वृद्धि के चलते हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सामाजिक समारोहों जैसे शादी, राजनीतिक या धार्मिक कार्यक्रमों इत्यादि में लोगों की संख्या को सीमित करने का निर्णय लिया है।दिल्ली सरकार के बाद कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हरियाणा के छह जिलों में भी शादी समारोहों में होने वाली भीड़ पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि बुधवार को जिला में करीब एक हजार से अधिक शादियां हैं, लेकिन 26 नवंबर से पाबंदी के आदेश लागू करने के जारी किए गए हैं।जिला में पिछले एक सप्ताह से पुलिस ने मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती दिखा रही है।पुलिस ने गुड़गांव में मास्क नहीं लगाने वाले 1200 लोगों के चालान किए। वहीं अब तक जिला में चालान कुल से 45853500 रुपए जुर्माना भी वसूल किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know