अहरौरा। थाना क्षेत्र के बरही गांव में सोमवार से शुरू हो रहे अंतर प्रांतीय बेचू बीर मेला में श्रद्धालुओं को पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर फोर्स तैनात कर दी है। कोरोना को देखते हुए यहां मात्र 25 लोगों को ही पारंपरिक पूूजा की अनुमति प्रशासन ने दी है। बेचू बीर बाबा के वंशज एवं मंदिर व्यवस्थापक रोशन लाल यादव के विशेष आग्रह पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सिर्फ पारंपरिक पूजा की अनुमति दी है । बेचू बीर मेले में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं। भीड़ न होने पाए इसके लिए रास्ते पर बैरिकेडिंग कर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। थाना अध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि इस बार दुकाने लगाने की मनाही है। बैरिकेडिंग सिर्फ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रोक कर जागरुक करने के लिए लगाई गई है। जो श्रद्धालु इसके बाद भी वहां जाना चाहते हैं उनको जाने से रोकने की अभी कोई योजना नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know