लखनऊ डीएम की ओर से देर शाम को जारी किया गया आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने के बाद सहारा और रिवरसाइड मॉल 24 घंटे के लिए बंद कर दिए गए हैं।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों मॉल पहले की तरह फिर खुल जाएंगे।साथ ही आम जनता को मॉल में प्रवेश करने की अनुमति दे दी जाएगी।
दरसल पिछले एक सप्ताह से लक्ष्य आधारित टेस्टिंग की जा रही है। इसी क्रम
में रेस्त्रां और मॉल में काम करने वालों के नमूने लिए जा रहे हैं। इन
दोनों मॉल से लिए गए नमूनों में पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीएमओ की टीम ने
जिलाधिकारी को जानकारी दी। उन्होंने तुरंत मॉल बंद कर सैनिटाइजेशन कराने का
निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि लक्ष्य आधारित टेस्टिंग कराने से शहर को
कोरोना मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। लक्ष्य आधारित टेस्टिंग का सिलसिला 15
दिन तक और चलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know