प्रयागराज
शहर में एक तरफ जहां शादी समारोह की तैयारी चल रही है। बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। वहीं कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस सख्ती कर रही हैं। हाईकोर्ट की फटकार का असर यह है कि पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 4000 से अधिक लोगों का मास्क न पहनने पर चालान किया और 75 से अधिक मुकदमा दर्ज किया।
शहर के प्रमुख बाजार चौक, सिविल लाइंस, कटरा, अलोपीबाग आदि इलाकों में मंगलवार सुबह से पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। सीओ अपने थानेदारों के साथ प्रमुख चौराहों पर चेकिंग करते रहे। बिना मास्क गुजरने वाले बाइक सवार और कार वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस अभियान में एडीजी, आईजी, डीआईजी समेत सभी अधिकारी जुटे।
डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया कि बाजार में जो भी मास्क नहीं लगा रहा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सभी जगहों पर पुलिस डटी है। शादी समारोह में भी गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know