पड़री। थाना क्षेेत्र के बेलवन गांव में मंगलवार की रात एक मकान से चोरों ने 22 लाख की चोरी की। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पड़री पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंचकर जांच की।
गृहस्वामी राम स्वयंवर पांडेय रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। घर पर वह पत्नी के साथ रहते हैं। तीन पुत्र और उनकी बहुएं बाहर रहते हैं। उनके आभूषण मकान में रखे गए थे। बुधवार की सुबह उठ कर देखा कमरों का ताला टूटा हुआ था। बताया कि चोर सीढ़ी से छत पर चढ़कर आंगन की ग्रिल खोलकर नीचे उतरे। तीन बहुओं और पुत्री के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन आलमारी, एक अटैची और दो बक्से तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। आभूषण और नगदी मिलाकर 22 लाख के सामान चोरी हुए। चोरी की जानकारी होने पर राम स्वयंवर पांडेय ने थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने डाग स्क्वाएड और फोरेंसिक की टीम के साथ छानबीन की। थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने बताया की चोरी हुई है, लेकिन जितना बताया जा रहा, उतनी चोरी नहीं हुई है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा
बेलवन नदी की ओर गया डाग स्क्वाड
पड़री। जांच पड़ताल के बाद स्निफरडाग स्क्वाड घर से पश्चिम बेलवन नदी की तरफ गयी। फिर रेलवे पुल के नीचे पहुंचकर कुछ समय ठहरी। इसके बाद नदी पार कर सामने की दिशा में भौंकने लगी। जिस पर डॉग ट्रेनर ने पड़री प्रभारी निरीक्षक को बताया कुतिया सड़क की तरफ भौंक कर इस बात का इशारा कर रही है चोर इसी दिशा में गए है।
गृहस्वामी राम स्वयंवर पांडेय रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। घर पर वह पत्नी के साथ रहते हैं। तीन पुत्र और उनकी बहुएं बाहर रहते हैं। उनके आभूषण मकान में रखे गए थे। बुधवार की सुबह उठ कर देखा कमरों का ताला टूटा हुआ था। बताया कि चोर सीढ़ी से छत पर चढ़कर आंगन की ग्रिल खोलकर नीचे उतरे। तीन बहुओं और पुत्री के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन आलमारी, एक अटैची और दो बक्से तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। आभूषण और नगदी मिलाकर 22 लाख के सामान चोरी हुए। चोरी की जानकारी होने पर राम स्वयंवर पांडेय ने थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने डाग स्क्वाएड और फोरेंसिक की टीम के साथ छानबीन की। थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने बताया की चोरी हुई है, लेकिन जितना बताया जा रहा, उतनी चोरी नहीं हुई है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा
बेलवन नदी की ओर गया डाग स्क्वाड
पड़री। जांच पड़ताल के बाद स्निफरडाग स्क्वाड घर से पश्चिम बेलवन नदी की तरफ गयी। फिर रेलवे पुल के नीचे पहुंचकर कुछ समय ठहरी। इसके बाद नदी पार कर सामने की दिशा में भौंकने लगी। जिस पर डॉग ट्रेनर ने पड़री प्रभारी निरीक्षक को बताया कुतिया सड़क की तरफ भौंक कर इस बात का इशारा कर रही है चोर इसी दिशा में गए है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know