अंबेडकर नगर 21 नवंबर 2020। शासन द्वारा निर्धारित कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को प्रदेश के समस्त गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।जिस के क्रम में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर समस्त नोडल अधिकारियों को आयोजन संबंधित निर्देश दिया गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंशो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिसके लिए जन जागरूकता कर गोवंश के प्रति सहृदयता ,सद्भावना एवं दया का भाव लोगों में विकसित किया जाना प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता हेतु सभी  गोआश्रय स्थलों, कान्हा उपवन, गोवंश, वन्य विहारो पर जागरूकता कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से 10:00 के मध्य आयोजित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के पूर्व सभी  गोआश्रय स्थलों पर साफ- सफाई के साथ-साथ गोवंशो के भरण- पोषण हेतु हरे चारे, पशु आहार, भूसा, गुड इत्यादि अवश्य उपलब्ध होना चाहिए। इस पर्व के दौरान छूटे हुए गोवंशो का बृहद पैमाने पर टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग भी कराना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही साथ कुपोषित परिवारों को दुधारू पशु सुकृत किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक प्रदीप पांडे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,  लगाए गए समस्त नोडल अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने