चित्रकूट:- समाज में परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश में “खुशहाल परिवार दिवस” आयोजन का शुभारंभ चित्रकूट के संयुक्त जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी शेषमणि पांडे द्वारा किया गया। डीएफपीएस कपिल श्रीवास्तव ने बताया कि ये आयोजन पूरे प्रदेश में एक साथ हर महीने 21 तारीख को मनाया जाएगा। इससे समाज में परिवार नियोजन के प्रति स्वीकार्यता बढ़ेगी।

शनिवार को चित्रकूट के संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी शेषमणि पांडे द्वारा “खुशहाल परिवार दिवस” का शुभारम्भ किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश से मिले निर्देश के क्रम में हर महीने 21 तारीख को हमारे जनपद में भी खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग इसकी महत्वता को समझें।

इस कार्यक्रम में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद यादव ने बताया कि ये कार्यक्रम पूरे जनपद के सभी सामुदायिक स्वाथ्यकेंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया है। तथा हर महीने मनाया जायेगा।

आयोजित कार्यक्रम में परिवार नियोजन के जिला स्पेस्लिस्ट कपिल श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश में “खुशहाल परिवार दिवस” आयोजन की शुरुआत हुई है। बताया कि जिन महिलाओं का प्रशव 1 जनवरी 2020 या उसके बाद हुआ है तथा नवदम्पत्ति जिनका विवाह 1 जनवरी 2020 या उसके बाद हुआ है, वो महिलाएं पात्र हैं।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, डीएफपीएस कपिल श्रीवास्तव, डी पी एम आर के करवरिया, मातृ स्वास्थ्य कंसलटेंट अरुण कुमार, क्वालिटी कंसलटेंट डॉक्टर अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट -संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने