इटियाथोक गोंडा - भाकियू के द्वारा गोंडा जनपद के गोकरन शिवाला पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 10 दिनों से लगातार अनवरत धरना जारी है विडंबना इस बात की है कि 10 दिन बीतने के बाद भी ना तो कोई जनप्रतिनिधि और ना ही जिले से कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर किसानों से बातचीत करने के लिए आया है एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार बयानबाजी कर रही है और योजनाएं संचालित कर रही है वही उसके ही मातहत प्रशासनिक अमला किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है प्रजातांत्रिक देश में जिन किसानों ने जन प्रतिनिधियों को चुना है जनप्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे किसानों से बात करने का समय नहीं है जबकि लोगों के बरही व अन्य छोटे-मोटे कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए समय है इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है इस बारे में मंडल महासचिव उपाध्याय ने बताया की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के द्वारा लगातार 10 दिनों से धरना चल रहा है उन्होंने प्रशासन व सरकार को चेताया किसानों की समस्याओं का समाधान जब तक नही किया जाएगा धरना जारी रहेगा किसान के साथ कोई घटना घट गई तो उसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी वही सरकार को भी चेताया कि आने वाले चुनाव में यदि किसान जाग गया तो सरकार की जमानत जब्त हो जाएंगी इतिहास गवाह है जब भी किसान जागा है तो क्रांति आई है इस बात को भूलना नहीं चाहिए इस अवसर पर मंडल महासचिव शिवराम उपाध्याय, जिला अध्यक्ष बंसराज वर्मा, हरिराम वर्मा, माहेश्वरी वर्मा, रामकिशन बाबा ,रामविलास वर्मा, राम खबर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - सूरज कुमार शुक्ला इटियाथोक गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने