*बलरामपुर चीनी मिल ने शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का किया भुगतान*


बलरामपुर। बलरामपुर चीनी मिल ने 2019-20 में खरीदे गए गन्ने के मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। 21 नवंबर से चीनी मिल द्वारा नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा।
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक वाणिज्य वीएन ठाकुर ने बताया कि बीसीएम ने सत्र 2019-20 में 165.04 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की थी। इस सत्र में खरीदे गए संपूर्ण 165.04 लाख क्विंटल गन्ने का मूल्य 19 नवंबर 2020 तक भुगतान कर दिया गया है।
गन्ना मूल्य के रूप में किसानों को 52605.80 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ 21 नवंबर से किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील किया है कि चीनी मिल को साफ सुथरा, ताजा एवं जड़-पत्ती तथा अगोला रहित गन्ने की आपूर्ति की जाए।

दिव्य प्रकाश तिवारी 'चमन'
 संवाददाता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने