जनपद बलरामपुर में 21 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में चलेगा।
 पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी ए एन एम व आशा लक्ष्य दम्पत्तियों से संपर्क अभियान चलाकर परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए लाभार्थियों को प्रेरित किया जाएगा। जबकि अभियान के दूसरे चरण में इच्छुक पुरुषों को नसबंदी की सेवा प्रदान की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घ्यनश्याम सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र की अर्बन पीएससी व ग्रामीण क्षेत्र के सी एच सी पर  अभियान के दौरान पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।परिवार नियोजन के नोडल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी पी सिंह ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 में भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए दोस्तों को जागरूक करने के साथ उनकी सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। इस पखवाड़े के अंतर्गत आशा और एएनएम घर-घर जाकर दंपतियों से संपर्क कर उनका रजिस्ट्रेशन करेंगी।जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का आयोजन जनपद और ब्लॉक स्तर पर दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक चलेगा। इस चरण में आशा और एएनएम दंपतियों से संपर्क करेंगी और परिवार नियोजन के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी।

आनन्द मिश्रा
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने