*दिनाँक:10.11.2020*

*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने गनोली आंगनवाड़ी केंद्र से किया 'ड्राई टेक होम राशन' कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा हर जरूरतमंद का प्रदेश सरकार रख रही है ख्याल, 20 हजार से अधिक जरूरतमंद होंगे लाभान्वित*

मंगलवार  को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार योजना के तहत गनोली आंगनवाड़ी केंद्र से स्थानीय महिलाओं को पोषाहार वितरण कर 'ड्राई टेक होम राशन' कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। इसके तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं और 7 माह से 3 वर्ष के आयु वाले बच्चों को पोषाहार के तहत विटामिन एवं कैल्शियम युक्त सामग्री का वितरण गनोली, चिरोड़ी व अन्य गांवों में 500 से अधिक लोगों को वितरित की गई। कार्यक्रम के तहत लोनी में लगभग 20 हजार महिलाएं और बच्चों को लाभ मिलेगा।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि *मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में  कुपोषण मुक्त प्रदेश और लोनी बनाने के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। मौजूदा अन-लॉकडाउन और त्यौहारों के समय जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है। जरूरतमंद  माताओं और बहनों की आमदनी का स्त्रोत अभी भी कॉरोना के कारण सीमित है। ऐसे में प्रदेश सरकार की यह योजना जरूरतमंद महिलाओं-बहनों और छोटे बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।  लोनी में लगभग 20 हजार से अधिक माताओं, बहनों और छोटे बच्चों को सूखा राशन, दुग्ध पदार्थ आदि वितरण किया जाएगा। जरुतमंदों तक योजना का लाभ पहुंचे इस दिशा में आंगनवाड़ी की सभी बहनें प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार अच्छा कार्य कर रही है। लोनी में हर वर्ग के जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता की जा रही है और उसी कड़ी में पोषाहार कार्यक्रम का वितरण हर माह लगातार किया जा रहा है।*

*विधायक कार्यालय, लोनी*
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने