मिर्जापुर। जीआरपी ने बुधवार की देर रात मिर्जापुर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के पूर्वी छोर पर स्थित पानी की टंकी के पास से सात बैग में भरे 208 कछुओं को जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। सभी प्रयागराज से महानंदा एक्सप्रेस में सवार होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे।
जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की देर रात कछुआ तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद जीआरपी प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा, उप निरीक्षक प्रवींद्र कुमार ने प्लेटफार्म पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान स्टेशन के पूर्वी छोर पर पानी की टंकी के पास तीन लोग सात बैग लेकर बैठे थे। जब उनके बैग की तलाशी की गई तो उसमें से कछुए बरामद किए गए। बैग में 208 कछुए मिले। जीआरपी ने आरोपी सोनू कुमार निवासी पकड़ी कोतवाली देहात सुल्तानपुर, सोनू पथरकटा निवासी पकड़ी कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर, मनीषा पुत्री सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। बताया कि तीनों महानंदा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। प्रयागराज से सवार हुए थे। मिर्जापुर स्टेशन पर ट्र्रेन रुकी तो जीआरपी चेकिंग करने लगी। चेकिंग के डर से ट्रेन से उतरकर दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर बैठक गए। पूछताछ में बताया कि जीआरपी के जाने के बाद किसी वाहन से आगे जाकर ट्रेन पकड़ लेते।
जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि बुधवार की देर रात कछुआ तस्करी की सूचना मिली। इसके बाद जीआरपी प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा, उप निरीक्षक प्रवींद्र कुमार ने प्लेटफार्म पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान स्टेशन के पूर्वी छोर पर पानी की टंकी के पास तीन लोग सात बैग लेकर बैठे थे। जब उनके बैग की तलाशी की गई तो उसमें से कछुए बरामद किए गए। बैग में 208 कछुए मिले। जीआरपी ने आरोपी सोनू कुमार निवासी पकड़ी कोतवाली देहात सुल्तानपुर, सोनू पथरकटा निवासी पकड़ी कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर, मनीषा पुत्री सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। बताया कि तीनों महानंदा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। प्रयागराज से सवार हुए थे। मिर्जापुर स्टेशन पर ट्र्रेन रुकी तो जीआरपी चेकिंग करने लगी। चेकिंग के डर से ट्रेन से उतरकर दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर बैठक गए। पूछताछ में बताया कि जीआरपी के जाने के बाद किसी वाहन से आगे जाकर ट्रेन पकड़ लेते।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know