लखनऊ: 08 नवम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या में आयोजित किए जा रहे ‘दीपोत्सव-2020’ में वर्चुअल दीपोत्सव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुपालन में ‘दीपोत्सव-2020’ में पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के कारण अयोध्या न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु, देश-दुनिया के किसी भी क्षेत्र से, वर्चुअल दीपोत्सव के माध्यम से श्रीरामलला विराजमान के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्चुअल दीपोत्सव के लिए राज्य सरकार द्वारा एक पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। पोर्टल पर श्रद्धालुजन श्रीरामलला विराजमान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। श्रद्धालुजन दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए पोर्टल पर मिट्टी, तांबे या पीतल में से अपनी पसन्द के अनुसार दीपक चुन सकेंगे। इसी प्रकार, दीप प्रज्ज्वलन हेतु देशी घी, सरसों के तेल अथवा तिल के तेल में से इच्छानुसार चयन किया जा सकेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ सेल्फी लेने की भी व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण एवं चित्र के अनुरूप श्रद्धालुजन श्रीरामलला विराजमान की पृष्ठभूमि अथवा हनुमानगढ़ी की पृष्ठभूमि युक्त मुख्यमंत्री जी के साथ सेल्फी ले सकेंगे।
--------

 


मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में ‘दीपोत्सव-2020’ 
में पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव की व्यवस्था

वर्चुअल दीपोत्सव के लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल तैयार कराया जा रहा

पोर्टल पर श्रद्धालुजन श्रीरामलला विराजमान के 
चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे

श्रद्धालुजन दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए पोर्टल पर मिट्टी, 
तांबे या पीतल में से अपनी पसन्द के अनुसार दीपक चुन सकेंगे

पोर्टल पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए 
मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की भी व्यवस्था

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने