*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक 30 नवंबर 2020
*यातायात माह नवंबर 2020 के समापन पर पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक।*
आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को यातायात माह नवंबर 2020 के समापन पर पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
1 नवंबर 2020 से यातायात माह नवंबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका आज दिनांक 30.11.2020 को समापन हुआ।
यातायात जागरूकता माह के दौरान पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कस्बा, भीड़-भाड़ वाले वाले स्थानों, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर वाहन चालकों, आमजन, छात्रों को जागरूक किया गया साथ ही साथ विद्यालयों में यातायात पुलिस द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 30 छात्र/छात्राओं को पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 03 प्रधानाचार्यो को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही सदैव नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया गया कि आप लोग अपने अभिभावकों, सगे संबंधियों को भी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और कोई सगा संबंधी अपनों से दूर ना हो सके।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know