पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार वर्ष 2020-21 हेतु सभी त्रिस्तरीय पंचायतें ूूूण्चंदबींलंजंूंतकण्हवअण्पद पर आॅनलाइन आवेदन
20 नवम्बर, 2020 तक कर सकती है
विस्तृत जानकारी के लिए अपने जनपद के जिला पंचायतराज अधिकारी व उनके कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है
लखनऊ, दिनांक 11 नवम्बर 2020
पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार वर्ष 2020-21 हेतु सभी त्रिस्तरीय पंचायतें ूूूण्चंदबींलंजंूंतकण्हवअण्पद पर आॅनलाइन आवेदन 20 नवम्बर, 2020 कर सकती है। विस्तृत जानकारी के लिए अपने जनपद के जिला पंचायतराज अधिकारी व उनके कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज श्रीमती किंजल सिंह से दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार वर्ष 2020-21 का शुभारम्भ अक्टूबर, 2020 में किया गया है, जिसके क्रम में राज्य सरकार द्वारा 13 अक्टूबर, 2020 को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 10 नवम्बर, 2020 तक सभी श्रेणियों में त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा लगभग 2000 आॅनलाइन आवेदन किये गये है, जिसमें से लगभग 1100 आवेदन फ्रीज किये गये है।
निदेशक पंचायतीराज श्रीमती किंजल सिंह ने बताया कि पंचायतीराज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ़ित्रस्तरीय पंचायतों को प्रोत्साहित करने हेतु उनके द्वारा गत वर्ष में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दिनांक 24 अप्रैल को पंचायतराज दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया जाता है तथा प्रदेश की लगभग 30 सर्वोत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को रु0 08 से 15 लाख, सवोत्कृष्ट 04 क्षेत्र पंचायतों को 25 लाख रुपये एवं सर्वोत्कृष्ट 02 जिला पंचायत को 50 लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाता है, जिसका व्यय पंचायतों द्वारा योजनान्तर्गत जारी मार्गनिर्देशों के अनुसार आॅनटाइड रूप से पंचायतों के विकास हेतु व्यय की जा सकेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know