बीस हजार आबादी की बिजली गुल सूचना के बाद भी नजर अंदाज करते दिखे जिम्मेदार अधिकारी


फखरपुर बहराइच ।।क्रासफार्म का डिक्स व फ्यूज कंडक्टर कटने से एक बार फिर बाधित हुई बिद्युत सप्लाई जिसके तहत बन्द हुई 20 हजार आबादी की बिजली बिजली विभाग के दावे पर खरा नही उतर रहा पावर हाउस के जिम्मेदार अधिकारी सूचना के बाद भी समय से नही सही किया गया क्रासफार्म आखिर कब चेतेंगे फखरपुर के जिम्मेदार कर्मचारी मामला फखरपुर पावर हाउस के रामगढि फीडर का बताया जा रहा है जहां पर लाइन खराब होने की सूचना संबंधित लाइनमैन मूलचंद पाठक व पावर हाउस के उच्च अदिकरियो को अभी अवगत कराया गया था लेकिन समय से उस फाल्ट को सही नही किया गया जिसके वजह से रोस्टिंग के बाद शाम को सप्लाई नार्मल होने पर फ्यूज कण्डक्टर काट जाने से लगभग बीस हजार आबादी वाले ग्रामीण ऐरिया को सप्लाई बाधित हो गयी जिसमे सिपहिया हुलास चरिगाह व समदा व अन्य कई ग्रामो की सप्लाई बाधित होकर राह गयी ऐसे में सवाल उठता क्या केवल दिखावे के लिये बैठते है अधिकारी सरकार के दावों पर क्यों पलीता लगाते रहते है अधिकारी।

बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने