नोएडा : सेक्टर-37 स्थित बाटेनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। करीब 200 यातायात कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें तंबाकू के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में सभी यातायात कर्मियों के मुंह की कैंसर की जांच की गई है। साथ ही उन्हें कोटपा अधिनियम के प्रति जागरूक किया गया है। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्वेता खुराना ने बताया कि तंबाकू सेवन की वजह से लोगों में घातक बीमारियां हो रही है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में यातायात पुलिस कर्मियों को बताया गया कि सार्वजनिक स्थान जैसे बस, ऑटो स्टैंड परिसर में तंबाकू का सेवन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर अर्थदंड लगाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know