उदित राज ब्यूरो चीफ बाराबंकीी की रिपोर्ट

बाराबंकी : फिरौती लेकर युवक को छोड़ने के आरोपित तीन सिपाहियों के साथ अब बाराबंकी पुलिस को 50 हजार रुपये के इनामी सिपाही की भी तलाश है। बाराबंकी में तैनात इनामी सिपाही पर पशुपालन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश के व्यापारी से लाखों ठगने का आरोप है। मसौली के राहुल सिंह को अपहरण कर कोठी थाने में फिरौती की रकम लेकर छोड़ने के नामजद आरोपित तीनों सिपाही आशीष तिवारी, नीलेश सिंह और जमाल अहमद पुलिस तलाशने का दावा कर रही है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक मामला विभागीय होने के कारण भ्रष्टाचार और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इन सिपाहियों को हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ऑर्डर लेने का समय दिया जा रहा है। इसी तरह लखनऊ के बहुचर्चित मामले में वांछित चल रहे सिपाही दिलबहार को भी पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बाराबंकी में तैनात यह सिपाही लखनऊ में संबद्ध था। पशुपालन विभाग में 292.14 करोड़ रुपये का ठेका दिलाने के नाम पर नौ करोड़ 72 लाख रुपये कमीशन के तौर पर ठगने के मामले में यह सिपाही वांछित है। तीन नवंबर को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय ने इस सिपाही पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया है। इससे पहले दिलबहार ने भी न्यायालय से स्टे आर्डर ले लिया था।

बाराबंकी । दिवाली में इस बार जरूरतमंदों के घरों में चैनपुरवा के दीयों से उजाला पुलिसकर्मी फैलाएंगे। पुलिसकर्मियों ने चैनपुरवा के समूहों की महिलाओं से दीये खरीदे हैं और उनका वितरण वह जरूरतमंद परिवारों में करेंगे। विशुनपुर चौकी इंचार्ज राजेश गुप्ता नें बताया कि उन्होनें एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी की प्रेरणा से पांच सौ दीये जरूरमंदों को बांटने के लिए खरीदे हैं। कस्बे के पथरकट मुहल्ले के जरूरतमंद परिवारों में बांटा जाएगा। दीयाली के साथ मिठाई भी दी जाएगी। उन्हें मिठाई भी दी जाएगी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने