थाना फखरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तखवा के मजरा कुम्हार न पुरवा के जवाहर पुत्र झुर्रा अपने परिवार के साथ घर में लेटे थे।14/11/2020 रात करीब 12:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें रखा अनाज एवं कपड़ा नगदी सहित करीब 80,000 का सामान जलकर राख हो गया।दिसंबर माह में बड़ी लड़की की शादी थी उसकी शादी के कुछ सामान भी ले कर घर में रखे थे।और मकान में लेटे छोटे-छोटे बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया जवाहिर हाथ में झुलस गए हैं बाकी जान मान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।जवाहर बहुत ही गरीब तबके के हैं इनके सब लड़के नाबालिक हैं और यह अकेले कमाने वाले हैं तहसील में सूचना देने पर लेखपाल द्वारा मौके की जांच की गई।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know