मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान बरकछा का निरीक्षण किया। सहायक निदेशक अनुपस्थित रहे। उपस्थित सहायक रेशम अधिकारी निसार अहमद ने बताया कि सहायक निदेशक रेशम रणवीर सिंह चंदौली जिले के दौरे पर हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कोविड-9 के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी कक्ष के साथ ही कक्ष में रेशम विकास से संबंधित फोटो का अवलोकन कर उसके बारे में जानकारी की। साथ ही लाभार्थियों से रूबरू होते हुए रेशम विकास की दिशा में पूछताछ की। प्रशिक्षण दे रहे सोनभद्र के रेशम विकास अधिकारी निर्मल कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी को बताया कि सोनभद्र जिले के कुल 30 लाभार्थी रेशम से संबंधित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पांच दिवसीय प्रशिक्षण 23 नवंबर से प्रारंभ होकर 27 नवंबर तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान रेशम अधिकारी सोनभद्र निर्मल कुमार गुप्ता, सहायक रेशम अधिकारी मिर्जापुर निसार अहमद आदि उपस्थित रहे। बताया गया कि कक्ष को सैनिटाइज करने के साथ ही प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी लाभार्थियों का मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने